खगड़िया के जिले के चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ की अध्यक्षता में समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक हुई। यह बैठक आगामी 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले नियोजन पखवाड़ा (परिवार नियोजन पखवाड़ा) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई थी। बैठक में सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने पोषक क्षेत्र के दंपतियों से संपर्क करें। उन्हें चिह्नित कर परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर चौथम के बीडीओ रणजीत कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, इमरजेंसी वार्ड और आउटडोर सेवाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ रणजीत कुमार सिंह के अतिरिक्त चौथम सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार, राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार, चौथम शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, जीविका और आईसीडीएस के कर्मी उपस्थित रहे। बीडीओ ने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर जोर दिया।
https://ift.tt/xunbEN6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply