जिले के चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत गुरुवार को 30 महिलाओं की नसबंदी की गई। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे इस पखवाड़े में अब तक कुल 100 महिलाओं का ऑपरेशन हो चुका है। हालांकि, पुरुष नसबंदी के मामले में उपलब्धि अभी भी शून्य है। इस स्थिति को देखते हुए, चौथम सीएचसी प्रबंधक ने सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है। चौथम सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को किए गए परिवार नियोजन ऑपरेशन डॉ. ऋचा और नर्सिंग स्टाफ द्वारा संपन्न कराए गए। स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद सभी महिलाओं को दवाइयां, भोजन उपलब्ध कराया जाता है और उन्हें 24 घंटे तक निगरानी में रखने के बाद एंबुलेंस से घर भेजा जाता है। बीएचएम अमर कुमार ने बताया कि यह परिवार नियोजन पखवाड़ा 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान महिला बंध्याकरण के साथ-साथ पुरुष नसबंदी भी की जाएगी।
https://ift.tt/GpDAcNZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply