खगड़िया जिले में चौथम पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ठुठ्ठी मोहनपुर गांव से एक शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के घर से 12 लीटर शराब भी जब्त किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान ठुठ्ठी मोहनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय धुरखेली सादा के घर से 12 लीटर शराब मिली। पुलिस ने धुरखेली सादा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद रंजीत महतो, पिता भागवत महतो, को भी शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मधनिषेध अधिनियम के तहत धुरखेली सादा और रंजीत महतो सहित कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने जानकारी दी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में एसआई मोहम्मद मजीद आलम के साथ पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे। न्यायालय के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/dIrDxU5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply