खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बूथ संख्या 66 से 125 तक के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण मतदाता सूची को अपडेट करने और उसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे ऐसे मतदाताओं की पहचान करें जिनकी तस्वीरें धुंधली, अस्पष्ट या अनुपस्थित हैं। उन्हें इन मतदाताओं से साफ और स्पष्ट तस्वीरें फॉर्म-8 में जमा करवानी होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदाताओं की पहचान कर समय पर फॉर्म जमा करने को कहा गया। मास्टर ट्रेनर श्यामल किशोर विद्यार्थी ने इस संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर चौथम प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रणजीत कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं की पहचान कर उनकी स्पष्ट तस्वीरें फॉर्म संख्या 8 में जमा कर मतदाता सूची को अपडेट करें। उन्होंने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों को समय सीमा में निष्पादित करने पर जोर दिया।
https://ift.tt/X7A0vWS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply