खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एनएच 107 पर हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस से दोनों घायलों को चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल निवासी राम भरोस सदा के पुत्र विनोद कुमार और झलिंद्र सदा के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। चौथम सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर एनएच 107 से जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के टूटे हिस्से के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 112 की टीम ने घायलों को घटनास्थल से चौथम सीएचसी पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक जब्त कर ली गई है। खगड़िया सदर अस्पताल पहुंचने पर एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
https://ift.tt/7SWiDYj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply