जिले की चौथम थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें एक न्यायालय का फरार वारंटी, एक मामले का फरार आरोपी और एक शराब के नशे में धुत व्यक्ति शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनबरसा घाट निवासी रविंद्र कुमार (फरार वारंटी), देवका कैथी निवासी राकेश कुमार (एक मामले का फरार आरोपी) और देवका निवासी नीरो कुमार (शराब के नशे में गिरफ्तार) के रूप में हुई है। नीरो कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था, जिसका मेडिकल जांच भी कराया गया। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चौथम थाना के एसआई राकेश कुमार, संतोष कुमार और एएसआई अभिमन्यु कुमार सहित पुलिस बल के जवानों ने तत्परता से इन गिरफ्तारियों को अंजाम दिया। पुलिस ने कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
https://ift.tt/jfUuDXP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply