चौथम थाना क्षेत्र के तेलौछ पंचायत के पहाड़चक में पुलिस ने सोमवार रात 212.17 लीटर विदेशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें BR10P 3691 नंबर की टवेरा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान गाड़ी की बॉडी में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली। बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस की 1110 फ्रूटी बोतलें, मैकडॉवेल्स की 750 एमएल की नौ बोतलें और ओल्ड मॉन्क की 350 एमएल की बारह बोतलें शामिल हैं। चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए है और यह नए साल के अवसर पर खपाने के लिए रखी गई थी। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस नए साल के मद्देनजर शराब तस्करों और कारोबारियों पर सतर्क नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि अब शराब कारोबारी और वाहन मालिक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/XRfnVvI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply