खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड क्षेत्र में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है, खासकर कम दृश्यता के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। प्रखंड क्षेत्र में रेलमार्ग, सड़क मार्ग और जलमार्ग पर यातायात काफी प्रभावित हुआ है। नियमित कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों, विद्यालय शिक्षकों और अन्य आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वाले लोगों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड का असर फसलों पर भी दिख रहा है। मक्का और आलू की फसलें ठंड से प्रभावित हुई हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग लगातार ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, और कनकनी अधिक महसूस की जा रही है।
https://ift.tt/YdZPug8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply