खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रणजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को पूर्वी बौरने पंचायत स्थित सज्जन सिंह उच्च विद्यालय, सोनबरसा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया। बीडीओ सिंह ने विद्यालय के पठन-पाठन का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने शिक्षकों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तरीकों पर विशेष चर्चा भी की। बीडीओ ने कक्षा में गणित पढ़ाया निरीक्षण के दौरान, बीडीओ ने स्वयं एक शिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने कक्षा नौ में गणित विषय पढ़ाया और छात्रों से आवश्यक प्रश्न पूछे, जिससे उनकी समझ का आकलन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, विद्यालय प्रधान और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। बीडीओ द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लगातार निरीक्षण से शिक्षकों में हलचल मची हुई है। वहीं, अभिभावकों के बीच भी इन निरीक्षणों को लेकर चर्चाएं हैं।
https://ift.tt/lIyKt6G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply