खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभाकक्ष में सोमवार को आवास सहायकों और मनरेगा के पीआरएस (पंचायत रोजगार सेवक) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रंजीत कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न वित्तीय वर्षों में आवंटित आवास योजना के अधूरे पड़े घरों को पूरा कराने के लिए योजना की समीक्षा करना और लाभार्थियों को समय पर मजदूरी तथा बची राशि का भुगतान सुनिश्चित करना था। बीडीओ ने अधूरे घरों को पूरा कराने पर अधिकारियों को किया अलर्ट बीडीओ रंजीत कुमार ने सभी सहायकों और पीआरएस को निर्देश दिया कि वे उन लाभार्थियों के घरों का सर्वेक्षण करें, जिन्होंने राशि तो प्राप्त कर ली है लेकिन घर अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर लाभार्थियों को उनके अधिकार दिलाना प्राथमिकता हो। लाभार्थियों की मजदूरी और बचे पैसे का भुगतान जल्द करने के निर्देश बैठक में लाभार्थियों की मजदूरी और बची हुई राशि के भुगतान प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी का भुगतान समय पर हो और कोई लाभार्थी अपने हक से वंचित न रहे। बीडीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्यों के कारण आवास योजनाओं की प्रक्रिया धीमी पड़ गई थी। बैठक का उद्देश्य इस गतिरोध को दूर करना और आवास निर्माण कार्य को गति प्रदान करना था। सभी उपस्थित अधिकारी और सहायक इस दिशा में योजना और दिशा-निर्देशों को लागू करेंगे।
https://ift.tt/ZRwN0VM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply