खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर उनके परिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल थे। उन्होंने भवन के उद्घाटन के साथ प्रतिमा का अनावरण किया। विधायक ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संविधान के मार्ग पर चलने का संकल्प श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब के आदर्शों और उनके द्वारा बनाए गए संविधान के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने देश को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए समाज को शिक्षित कर आगे बढ़ने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर मंच एवं रविदासिया धर्म संगठन के तत्वावधान में किया गया था। रविदासिया धर्म संगठन के जिलाध्यक्ष धनोज दास ने इसकी अध्यक्षता की। ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के अलावा चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, चौथम बीडीओ रणजीत कुमार सिंह, बीएओ सरयुग रविदास, सीपीआई के प्रभाकर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, रणजीत रमण, किरणदेव यादव, अरुण यादव और मध्य बौरने के मुखिया शशि भूषण कुमार सहित हजारों लोगों ने शिरकत की। सभी ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
https://ift.tt/Ew7f2v5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply