खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बिजली आपूर्ति बाधित होने से बैंकिंग कार्य प्रभावित रहा। ग्राहकों को पैसे के लेन-देन और अन्य बैंकिंग सेवाओं में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, चौथम प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा चार घंटे के विद्युत मरम्मत कार्य के कारण आपूर्ति ठप कर दी गई थी। इसी वजह से बैंक की सेवाएं प्रभावित हुईं। वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर ग्राहकों ने जताई नाराजगी चौथम स्थित यूनियन बैंक में बिजली गुल होते ही ग्राहकों का पैसे का लेन-देन रुक गया। बैंक में वैकल्पिक व्यवस्था (जैसे जनरेटर) न होने के कारण कई ग्राहकों को बिना काम किए ही वापस लौटना पड़ा। रोहियार निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह अपने टेंडर कार्य के लिए आरटीजीएस करने आए थे, लेकिन बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई। इस संबंध में शाखा प्रबंधक कृष्णा कुणाल ने बताया कि जनरेटर में कुछ तकनीकी खराबी थी और साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे ग्राहकों को परेशानी हुई। स्थानीय निवासी सीता देवी, सुनील कुमार, रंजीत साह और संगीता देवी सहित कई अन्य ग्राहक भी बैंक में काफी देर तक इंतजार करने के बाद बिना काम कराए ही लौट गए।
https://ift.tt/tCuXakD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply