खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, चौथम निवासी यह युवक शुक्रवार देर शाम अपने घर के पास शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौथम थाना को दी। सूचना मिलने पर गश्ती पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाने में जांच के दौरान युवक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चौथम पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ऐसे शराबियों और शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुरूप की जा रही है।
https://ift.tt/evNlm2t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply