खगड़िया जिले की चौथम थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शराब तस्कर में संलिप्त एक महिला और गोलीबारी कांड का फरार आरोपी शामिल है। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने मध्य बौरने पंचायत के देवका गांव में छापेमारी कर शराब बेचने के आरोप में फूल देवी, पत्नी पाण्डव गोस्वामी, को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद हुई। हालांकि, उसका पति पाण्डव गोस्वामी मौके से फरार होने में सफल रहा। इसी क्रम में सरसवा गांव से गोलीबारी मामले में फरार चल रहे आरोपी सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सोनू कुमार पर गोलीबारी समेत अन्य मामले भी दर्ज हैं। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।
https://ift.tt/zrb5YFi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply