खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र की पूर्वी बौरने पंचायत के सोनबरसा घाट स्थित मोहना धार में एक मानव कंकाल बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम चौथम पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची चौथम थाना पुलिस ने मानव कंकाल को बरामद कर उसकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की। दो माह पूर्व लापता व्यक्ति के रूप में हुई पहचान जानकारी के अनुसार, लगभग दो माह पूर्व सोनबरसा घाट निवासी दामोदर सिंह (पिता रामदेव सिंह) की गुमशुदगी की सूचना चौथम पुलिस को दी गई थी। एसआई राकेश कुमार ने लापता व्यक्ति के परिवार को कंकाल मिलने की सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ों और गले में पहनी माला से कंकाल की पहचान दामोदर सिंह के रूप में की। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दो माह पहले दामोदर सिंह की गुमशुदगी का आवेदन परिवार वालों ने दिया था। FSL जांच के लिए भेजा गया मानव कंकाल मिलने पर परिजनों से पहचान कराई गई, जिसमें लापता दामोदर सिंह के रूप में पुष्टि हुई। कंकाल को सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद गुरुवार को FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) भागलपुर जांच के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि दामोदर सिंह लगभग 62 दिन पहले लापता हो गए थे। उनका मानना है कि शौच के दौरान वे किसी गड्ढे में लुढ़क गए होंगे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/xfqLDZS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply