खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित धुतौली पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता अग्निदेव प्रसाद का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक उपभोक्ता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है। जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर खगड़िया के अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने मामले की जांच की। जांच के दौरान जनवितरण प्रणाली विक्रेता अग्निदेव प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा गया था। विक्रेता द्वारा दिए गए जवाब से अनुमंडल पदाधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद जिलाधिकारी नवीन कुमार के सख्त निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया। साथ ही, मामले में आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित व्यवहार को रोकना है। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं में सतर्कता बढ़ी है।
https://ift.tt/5fCI9qL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply