गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में 17 दिसंबर की रात हुई चोरी के मामले की जांच के लिए सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार शनिवार रात दूसरी बार मंदिर पहुंचे। उन्होंने देर रात तक विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने चोरी की घटना के संबंध में एसआईटी द्वारा की जा रही छापेमारी और अब तक की कार्रवाई की समीक्षा भी की। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि थावे दुर्गा मंदिर में हुई आभूषण चोरी के मामले में 12 सदस्यीय टीम विभिन्न स्थानों पर काम कर रही है। गठित एसआईटी सारण, सीवान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छापेमारी कर रही है। अब तक 35 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर कटर से ताला काटा था। चोरों ने मां की 51 लाख रुपए की मुकुट, हार और छतरी चुरा ली थी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसमें 12 टीमें शामिल हैं। ये टीमें विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। 35 लोगों को लिया गया हिरासत में एसपी दीक्षित ने बताया कि हिरासत में लिए गए 35 लोगों से मानवीय और तकनीकी आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमें सारण, सीवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पुराने अपराधियों और संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं, जिनके फुटेज उपलब्ध हैं। जैसे ही हमारे पास क्लियर हो जायेगा सभी लोग पकड़े जायेगा या जैसे ही रिकवरी हो जाएगी वैसे ही हमलोग कुछ बता पाएंगे
https://ift.tt/ZDbvnYs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply