मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में हुई सरिया चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का 203 पीस सरिया भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह घटना भरियाबिसनपुर गांव स्थित न्यू आसरा एंटरप्राइजेज नामक एक हार्डवेयर दुकान पर हुई थी। दुकानदार टिंकू कुमार ने बताया कि मंगलवार रात चोरों ने दुकान से 12 एमएम के 150 पीस और 10 एमएम के 80 पीस सरिया, कुल 230 पीस सरिया चोरी कर लिए थे। चोरी हुए सरिया का अनुमानित मूल्य 1 लाख 20 हजार रुपये था। इस संबंध में दुकानदार टिंकू कुमार ने 19 नवंबर को राजनगर थाना में प्राथमिकी संख्या 477/2025 दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान, राजनगर थाना पुलिस ने तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें तेतराहा, पंडौल थाना निवासी कन्हैया कुमार मुखिया और शंकर साव, तथा हाटी मोहनपुर, पंडौल थाना निवासी गोविंद मुखिया शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 203 पीस सरिया बरामद किए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/vduxUwR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply