मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने एक चोरी कांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जूते-चप्पल बरामद किए हैं। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिससे इलाके के व्यापारियों और आम लोगों ने राहत महसूस की है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के हेनदारी बाजार स्थित एक चप्पल-जूता दुकान में कुछ दिनों पहले अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दुकानदार की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आसपास लगे CCTV के फुटेज खंगाले गए प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV के फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर चोरों की पहचान करने की दिशा में काम तेज किया गया। इसी क्रम में, गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए चप्पल और जूते बरामद कर लिए गए। पूछताछ के दौरान कई संदिग्धों के नाम उजागर हुए पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस चोरी की घटना में उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। पूछताछ के दौरान कई संदिग्धों के नाम उजागर हुए हैं, जिन्हें जांच के हित में फिलहाल गुप्त रखा गया है। नगर थाना पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि क्षेत्र में चोरी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त और कार्रवाई कर रही है। उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
https://ift.tt/4kz1YGt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply