चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास एक लावारिस बाइक मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। शनिवार रात करीब 11 बजे से खड़ी बाइक (BR21AE 8606) को संदिग्ध अवस्था में देखकर स्थानीय लोगों में आशंका बढ़ गई। लोगों ने इसकी सूचना चेवाड़ा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लावारिस बाइक से फैली दहशत शनिवार रात को सदर बाजार में लावारिस बाइक मिलने से मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। रात के समय इतने लंबे समय तक बिना मालिक के बाइक का खड़ा रहना सामान्य नहीं था। सुरक्षा को लेकर लोग सहमे हुए थे और रात भर सतर्कता बनाए रखी। लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं इलाके में पहले भी हो चुकी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है। पुलिस जांच में जुटी चेवाड़ा थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसआई अवधेश कुमार सिंह ने आवश्यक पूछताछ के बाद लावारिस बाइक को अपने कब्जे में लिया और विधिवत रूप से जब्त कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाइक के स्वामित्व और उसके यहां खड़े होने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ वाहन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच करेगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या वाहन की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से फिलहाल इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।
https://ift.tt/YsZAIMe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply