शेखपुरा के चेवाड़ा प्लस टू श्री कृष्णा माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को नारी सशक्तिकरण और छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विपिन कुमार और चेवाड़ा थाना प्रभारी देव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से खुलकर संवाद किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व, आत्मनिर्भरता और सुरक्षित समाज के निर्माण में महिला सशक्तिकरण की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने जोर दिया कि आधुनिक युग में लड़कियां सभी क्षेत्रों में अग्रणी हैं, इसलिए उन्हें समान अवसर और सुरक्षित माहौल मिलना आवश्यक है। थाना प्रभारी देव कुमार ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, छेड़छाड़, साइबर अपराध और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन छात्रों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और विद्यालय के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो लड़कियों को सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत रूप से मजबूत बनाती है। इस संवाद कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। चेवाड़ा नगर पंचायत के समाजसेवी राजेश कुमार की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम को प्रभावी बनाया। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे कार्यक्रमों को छात्रहित में अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
https://ift.tt/4O7nTLf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply