भास्कर न्यूज | बड़हिया चेतन टोला खुटहा के सामने गंगा के पार स्थित दियारा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। खेतों की ओर जा रहे कुछ लोगों ने जब एक महिला के शव को देखा तो उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां पहचान होने के बाद माहौल शोकाकुल हो गया। महिला की पहचान मल्लिक टोला, खुटहा डीह निवासी साजन मल्लिक की 35 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई। बताया जाता है कि रिंकू देवी गांव में रहकर सूप और बांस के सामान बनाकर आजीविका चलाती थीं। परिवार और पड़ोसियों के मुताबिक, उनका पति लगभग चार साल से बाहर रहकर मजदूरी करता है और फोन पर ही पत्नी से संवाद होता था। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि किसी पारिवारिक विवाद या गलतफहमी के कारण घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच का इंतजार करना आवश्यक है।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply