बांका के धोरैया विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विधायक मनीष कुमार ने पहल की है। उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग के सचिव से मुलाकात कर रजौन और धोरैया प्रखंडों में लंबित सिंचाई योजनाओं की मंजूरी के लिए मंत्री को विस्तृत पत्र सौंपा। विधायक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में चेकडैम और पोखरों के जीर्णोद्धार से किसानों को लाभ मिलेगा। इससे सूखाग्रस्त इलाकों में भी सिंचाई सुनिश्चित हो सकेगी। कई महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य कराने की मांग की विधायक मनीष कुमार ने रविवार को बताया कि रजौन प्रखंड के कई महत्वपूर्ण स्थलों पर कार्य कराने की मांग की गई है। इनमें अमहारा-हरचंडी स्थित कोलनी नदी में गढ़ी घाट,बख्ड्डा गांव के पास खर्रा नदी, विशनपुर के पास कदवा नदी, मोरामा बनगांव का पुनसिया पोखर, खैरा का सिमरौंका पोखर, कठचातर लीलातरी का पोखर और सीढ़ी, तिलकपुर, धौनी-बामदेव का भूतकल पोखर,डरपा-मंझगाय का पनपिया पनहो पोखर एवं पुनसिया-इंग्लिश मोड़ के पास कटारिया नदी शामिल हैं। इन सभी जगहों पर चेकडैम का निर्माण और पोखरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 11 स्थानों पर योजनाएं स्वीकृत की गई इसी तरह,धोरैया प्रखंड के राजडांठ बांध, तेतरिया, बबुरिया,बेली,फत्तूचक,रनगांव,पैर चोरडाह,बुढ़वा और गौरा सहित कुल 11 स्थानों पर योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इन जगहों पर चेक डैम का निर्माण और जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। विधायक मनीष कुमार ने बताया कि सचिव ने उनके सामने ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही धोरैया विधानसभा की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी। 1100 किलोमीटर सड़कों का बिछाया जाल विधायक ने यह भी कहा कि जिस क्षेत्र को कभी सड़क विहीन माना जाता था,वहां अब 1100 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। अब वे शिथिल पड़ी सिंचाई व्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं,जिसके परिणाम जल्द सामने आने की उम्मीद है। 35 करोड़ रुपये की लागत से चेक डैम का टेंडर निकला जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह ने बताया कि विधायक के निरंतर प्रयासों के कारण बरौनी गांव के समीप कटारिया नदी पर 35 करोड़ रुपये की लागत से चेक डैम का टेंडर निकल चुका है। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के भी शीघ्र टेंडर जारी किए जाएंगे। धोरैया विधानसभा के लोगों और किसानों ने विधायक मनीष कुमार का आभार व्यक्त किया है।किसानों ने इस पहल को अपने लिए महत्वपूर्ण बताया।
https://ift.tt/8rp1JcR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply