DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चुनावी रण : घर-घर जा रहे प्रत्याशियों के परिजन:उम्मीदवारों के ‘चाणक्य’ बने पत्नी, बेटी-बेटे व बहू

चुनावी रण में इस बार प्रत्याशियों के साथ उनका पूरा परिवार भी मैदान मैं उत्तर आया है। कहीं पत्नी, बेटी व बहू घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं, तो कहीं बेटे, भाई व भतीजे ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। चाहे एनडीए हो, महागठबंधन हो और निर्दलीय उम्मीदवार, सबके परिजन इस बार चुनावी जंग के अहम किरदार बन गए हैं। मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर सीट पर
भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार के प्रचार में परिवार के सदस्य सक्रिय हैं। उनकी पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद सरोज कुमारी और बेटा ऋषभ कश्यप प्रचार की बागडोर थामे हैं। ऋषभ दिल्ली से लौटकर चुनावी रणनीति बनाने और बूथ स्तर तक नेटवर्क मजबूत करने में जुटे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी उनकी बेटी अंकिता कुमारी और बेटे अभिषेक कुमार ने भी संभाल रखी है। साहेबगंज : साहेबगंज में भाजपा प्रत्याशी
डॉ. राजू सिंह के भाई राजेश कुमार दिल्ली से लौटकर भाई के लिए प्रचार में जुटे हैं। वे दिल्ली से खासकर चुनाव प्रचार के लिए साहेबगंज आए हैं। वहीं, राजद प्रत्याशी पृथ्वीनाथ राय की पत्नी जिला पार्षद रेनू देवी और बेटे मनीष कुमार व रौशन कुमार लगातार जनसंपर्क में हैं। कुढ़नी : : कुछ कुढ़नी से भाजपा प्रत्याशी
व मंत्री केदार गुप्ता के लिए पूरा परिवार एकजुट है। उनके लिए बहू द्रौपदी कुमारी, पूजा कुमारी, बेटी रानी कुमारी और पोता अभिराज कुमार गांव-गांव घूमकर वोट मांग हे हैं। इधर, राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सुमन उर्फ बबलू कुशवाहा की पत्नी प्रिया राज कुशवाहा भी आंचल फैला कर वोट मांग रही हैं। बोचहां: बोचहां से राजद प्रत्याशी
अमर पासवान की पत्नी हरपिंदर कौर सैनी ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। कांटी से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार के बेटे प्रत्युष प्रांजन ने कमान अपने हाथों में ले ली है। वह मतदाताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। वहीं, मीनापुर में पक्ष में जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा के पक्ष में उनके पिता पूर्व पूर्व मंत्री दिनेश कुशवाहा क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं। पारू पारू में निर्दलीय प्रत्याशी
अशोक सिंह के बेटे डॉ. शिवम राज उर्फ छोटू पिता के लिए वोट मांग रहे हैं। गायघाट से जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह के पिता एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और मां वैशाली सांसद वीणा देवी ने प्रचार की कमान संभाल रखी है।


https://ift.tt/VTsc06Z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *