चीफ जस्टिस पर जूता उछालने वाले वकील पर एक्शन, बार काउंसिल ने लाइसेंस किया सस्पेंड, कौन है राकेश किशोर?

चीफ जस्टिस पर जूता उछालने वाले वकील पर एक्शन, बार काउंसिल ने लाइसेंस किया सस्पेंड, कौन है राकेश किशोर?

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता उछालने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर पर एक्शन हुआ है. वकील के प्रैक्टिस पर तत्काल निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश दिल्ली बार काउंसिल ने जारी किया है. काउंसिल ने वकील राकेश किशोर का प्रैक्टिस लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इसकी प्रति सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री, सभी हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को भेजी है.

कौन है राकेश किशोर?

सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील की पहचान पहचान राकेश किशोर के रूप में हुई है. उनकी उम्र 60 साल है. सुप्रीम कोर्ट बार में राकेश किशोर का रजिस्ट्रेशन साल 2011 में हुआ था. जांच में पता चला है कि राकेश किशोर बी-602, रिवरव्यू अपार्टमेंट मयूर विहार-I एक्सटेंशन, दिल्ली के रहने वाले हैं. बताया जात है कि राकेश किशोर इससे पहले कभी भी विवादो में नहीं रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने इस तरह की हरकत की हो.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JOHjGk9