DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चित्रकूट में 26वें मंडलीय खेलकूद समारोह का शुभारंभ:पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र ने किया उद्घाटन

चित्रकूट में 26वें मंडलीय बालक बालिका खेलकूद समारोह का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र ने इसका उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर के लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भैंरों प्रसाद मिश्र ने खेल टीमों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। सीआईसी के एनसीसी का घोषदल आकर्षण का केंद्र रहा। महोबा की बालिकाओं ने मनमोहक दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना गाई। मुख्य अतिथि ने मंडलीय ध्वज फहराया और 800 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं का आगाज किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भैंरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। उन्होंने युवाओं को खेल के क्षेत्र में करियर बनाने और अपने जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें भी खेलों को बढ़ावा दे रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में चार जिलों के लगभग 400 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी और इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय खेलकूद रैली में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रधानाचार्य सहसंयोजक डॉ. रणवीर सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। उन्होंने शिक्षकों और निर्णायकों से ईमानदारी से खिलाड़ियों का चयन करने और किसी के साथ अन्याय न होने देने का आग्रह किया। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लालमन ने उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मइयादीन पटेल और हनुमान प्रसाद शुक्ल ने किया। फील्ड में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का संचालन व्यायाम शिक्षक श्रीकेशन, प्रभारी अवधेश कुमार सिंह और श्याम सुंदर यादव सहित अन्य व्यायाम शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। उद्घाटन सत्र में कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और पूर्व विधायक दिनेश प्रसाद मिश्रा जैसे विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी जगदीश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्र प्रकाश खरे बांदा से आए मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय प्रधानाचार्य सीताराम सिंह डॉक्टर राजीव पाठक सियाराम द्विवेदी जेपी मिश्रा शिक्षा के नेता दिनेश मिश्रा जीजीआईसी प्रधानाचार्या शशिकला, कल्पना राजपूत रुद्र नारायण पांडेय डॉक्टर रमेश कुमार सिंह फूलचंद चंद्रवंशी बाबूलाल अहिरवार रामबचन सिंह डॉक्टर प्रदीप सिंह अजय शर्मा जयशंकर प्रसाद ओझा ऋषि कुमार शुक्ला सतीश रैकवार ऋषि कुमार शुक्ला वीरेंद्र शुक्ला विवेक तिवारी डॉक्टर आलोक शुक्ला तीरथ कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/w2Zpxzi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *