नवादा में बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को 38 बोतल शराब जब्त की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब नए साल के जश्न के लिए धनबाद से बिहारशरीफ ले जाई जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को धनबाद से आ रही शिव गंगा बस की जांच की गई। बस में सवार दो व्यक्तियों की जांच की जाने पर उनके पास से 38 बोतल शराब बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर देवकुली घाट निवासी प्रदीप कुमार का पुत्र रजनीश कुमार उर्फ मंटू कुमार और एक नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे नए साल के जश्न के दौरान बेचने के लिए यह शराब धनबाद से अपने घर ले जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार में मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जांच चौकी पर झारखंड से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद एएसआई विश्वजीत कुमार सिंह और गृहरक्षक जवान भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/yhBmbkT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply