स्थानीय सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने मंगलवार को सीएचसी परिसर में बच्चे को दवा पिलाकर क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. प्रहलाद कुमार साह: चिकित्सा पदाधिकारी,ब्लॉक मॉनिटर मोहम्मद शाहनवाज हुसैन,समरजीत सिंह (यूनिसेफ), देवेश कुमार (यूनिसेफ) बीएमसी,कोल्ड चेन हैंडलर विनोद कुमार,प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार,बीएचएम अनिल कुमार राय मौजूद थे। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस वर्ष के अभियान में बच्चों को बाइवलेंट वैक्सीन पिलाई जाएगी। जमीनी स्तर पर कार्य को सफल बनाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी, और जीविका की कार्यकर्ताओं को टीम में शामिल किया गया है। 158 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे। अभियान की निगरानी के लिए 59 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। 4 मोबाइल टीमें दूर-दराज के क्षेत्रों को कवर करेंगी। वैक्सीन के सुचारू वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी 158 टीमों को दवा का वितरण 9 डिपो और 2 ड्रॉपिंग पॉइंट से किया जाएगा। डॉ. धीरज कुमार ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे।
https://ift.tt/iLXVGrc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply