DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चालक सिपाही परीक्षा के दौरान दो फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार:इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े गए दोनों, बायोमेट्रिक जांच में टीम ने पकड़ा

पूर्णिया में बिहार पुलिस चालक सिपाही के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान दो फर्जी अभ्यर्थी को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया है। फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्ना भाई बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान पकड़े गए। दोनों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध गैजेट्स भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाने में पूछताछ कर रही है। पहला मामला शहर के गुलाबबाग स्थित जेएलएनएम उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामने आया। सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक युवक वेरिफिकेशन के दौरान संदिग्ध पाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला। गिरफ्तार युवक की पहचान खगड़िया जिले के फुदकी चौक निवासी उमेश महतो के बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है। युवक दूसरे के नाम से परीक्षा देने आया था। पुलिस ने मौके पर ही डिवाइस जब्त किया और उसे परीक्षा केंद्र से बाहर लाकर पूछताछ शुरू की। जांच टीम ने पकड़ा दूसरा मुन्ना भाई जिला स्कूल से पकड़ा गया। इसी तरह शहर के जिला स्कूल केंद्र में तैनात जांच टीम ने एक और फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा। बायोमेट्रिक मैच न होने पर परीक्षा सुपरवाइजर को शक हुआ। फिर जांच में पता चला कि वह भी असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने यहां भी तुरंत गिरफ्तारी की कार्रवाई की। जिले में बुधवार को परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 7631 अभ्यर्थी में 5129 उपस्थित रहे, जबकि 2502 अनुपस्थित। नियमों का उल्लंघन करने पर दो परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल से निष्कासित भी किया गया। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित हुई। सेंटर पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार परीक्षा में सुरक्षा बंदोबस्त बेहद कड़े थे। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाये गए थे। मोबाइल सिग्नल ब्लॉक के लिए जैमर लगाए गए थे। परीक्षा हॉल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही थी। हर छात्र का बायोमेट्रिक थंब वेरिफिकेशन अनिवार्य था। जांच में दोनों मुन्ना भाई पकड़ में आ गए। नेटवर्क खंगाला जा रहा है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवकों से नकल माफिया से लिंक की जांच की जा रही है। इन्हें किसने भेजा और कितने पैसे में सौदा हुआ। डिवाइस कहां से मिला। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है।


https://ift.tt/GcRTOej

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *