केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से चालक सिपाही की लिखित परीक्षा बुधवार को हुई। 4361 पदों के लिए एक पाली में हुई यह परीक्षा पटना समेत राज्य के 15 जिलों के 315 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए 12 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। पटना समेत 8 जिलों में 10 प्राथमिकियाँ दर्ज की गई हैं। कदाचार करने के दौरान गया से 2, औरंगाबाद से 1, रोहतास से 3, मुजफ्फरपुर से 3, दरभंगा से 1, पूर्णिया से 1 और बेगूसराय से 1 अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर संबंधित थाने के हवाले कर दिया गया। पटना में शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं, गया में एक, औरंगाबाद में एक, रोहतास में 3, मुजफ्फरपुर में एक, दरभंगा में एक और बेगूसराय में एक एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों के अनुसार, अगले एक महीने में इस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए जाने की संभावना है। परिणाम जारी होने के बाद अगले साल 10 मार्च के बाद फिजिकल टेस्ट भी शुरू हो जाने की उम्मीद है। पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी के अनुसार, इस परीक्षा में 164168 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे। सभी सेंटर पर कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को सेंटर पर एंट्री कराई गई। इस दौरान सभी का बायोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान लिया गया। सबकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई। यही नहीं, हरेक सेंटर के परीक्षा भवन की पर्षद की ओर से सीसीटीवी की मदद से लाइव स्ट्रीमिंग से निगरानी की गई।
https://ift.tt/Ny6Hbxr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply