नए साल के अवसर पर मोतिहारी के प्रसिद्ध चाटी माई मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त पिछले दो दिनों से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में मौजूद थे। नए साल की सुबह होते ही, श्रद्धालु जयकारों के साथ मंदिर पहुंचने लगे और माता के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। नए साल के मौके पर हर वर्ष की तरह इस बार भी चाटी माई मंदिर परिसर में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। माता के दर्शन के लिए केवल बिहार से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। श्रद्धालु माता से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं। माता के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया इसी बीच, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक विशाल साह भी चाटी माई मंदिर पहुंचे। उन्होंने माता के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए विधायक विशाल साह ने बताया कि उन्होंने माता से अपने क्षेत्र, जिले और पूरे बिहार के विकास के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कामना की कि माता की कृपा से प्रदेश में निरंतर विकास होता रहे। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए मेले और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो स्वयं पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त, मेले में आए बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए टावर झूला सहित कई अन्य साधन उपलब्ध कराए गए हैं। श्रद्धा, आस्था और उल्लास के इस संगम ने नए साल की शुरुआत को विशेष बना दिया है।
https://ift.tt/qLNYGJx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply