चांदी की कीमत में आ रही है बंपर तेजी, 50 फीसदी तक बढ़े दाम…ये है इसके पीछे की वजह

चांदी की कीमत में आ रही है बंपर तेजी, 50 फीसदी तक बढ़े दाम…ये है इसके पीछे की वजह

सोने को तो एक सुरक्षित निवेश के तौर पर तो देखा ही जाता है. मगर चांदी पहनने का रिवाज भी भारतीय संस्कृति में है. इसलिए लोग इसे भी काफी होल्ड करते हैं. इन दिनों दुनिया ट्रंप की ओर से लगाए गए ताबड़तोड़ टैरिफ से जूझ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एख ऐसे अतरंगी फैसले ले रहे हैं, जिनका असर न केवल भारत पर पड़ेगा बल्कि पूरी दुनिया इसी जद में आ रही है. इसी का नतीजा है सोने और चांदी की कीमतों में बंपर तेजी देखी जा रही है. चांदी ने तो साल भर में रिटर्न के मामले में सोने को भी पानी पिला दिया है. इस साल चांदी के भाव 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं.

सोने ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है. रुपये में, इस साल इसकी कीमत 40% और डॉलर में 37% बढ़ी है. लेकिन चांदी की चमक भी शानदार रही है. ग्लोबल टेंशन ने इस धातु की चमक फीकी नहीं पड़ने दी. अगर रुपये में देखें तो इस साल चांदी की कीमत लगभग 50% और डॉलर में करीब 46% बढ़ी है. यह लगभग 9% का बेहतर प्रदर्शन है. डॉलर और रुपये की बढ़त के बीच का अंतर इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये में 3% की गिरावट के कारण है.

चांदी क्यों चमक रही है?

दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वह युद्धों और भयंकर टेंशन का युग है. कोविड-19 के बाद से ही पूरी दुनियावी पॉजिटिव समीकरण को किसी की नजर सी लग गई है. एक के बाद एक बड़ी जंग शुरू हुईं जो अभी चल भी रही हैं. अगर भारत की बात करें तो कोविड के बाद मजबूत मांग ने इकोनॉमी को सुधार दिया मगर अब फिर से ट्रंप की ओर से धकाधक टैरिफबाजी किए जाने से आर्थिक हलके में संजीदगी बनी है.

निवेशक भी ट्रंप के फैसले को चुटकी भर नमक के साथ ले रहे हैं. रुपया अपने ऑल-टाइम लो के रिकॉर्ड को बार-बार खुद तोड़ रहा है. चूंकि ग्लोबल मार्केट का ऐसा ट्रेंड रहता है कि जब-जब इकोनॉमी और करेंसी कमजोर होती दिखती है. तब-तब कमोडिटी मार्केट में बूम आता है. ठीक ऐसा अभी चांदी के साथ भी हो रहा है. अनिश्चितता बहुत ज्यादा है, लेकिन शेयर बाजार लगातार बढ़ रहे हैं. निवेशक चिंतित हैं, और इसी वजह से सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/so0JtQN