राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा का आज औपचारिक शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो में सफर किया। इस ऐतिहासिक उद्घाटन यात्रा में 30 स्कूली बच्चों सहित कुल करीब 300 लोग मेट्रो ट्रेन में सवार रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एम्स मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे, जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, नगरीय प्रशासन मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। करीब 7 साल बाद भोपाल में मेट्रो का सपना साकार हुआ है। मेट्रो का यह पहला चरण सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर लंबा है, जिसमें कुल 8 स्टेशन शामिल हैं। उद्घाटन से पहले सभी स्टेशनों पर रातभर तैयारियां चलीं और स्टेशनों को फूलों से सजाया गया। भोपाल मेट्रो सेवा आम यात्रियों के लिए कल से शुरू होगी। इससे शहर के सार्वजनिक परिवहन को नई गति मिलेगी और ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है। भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का भी शुभारंभ
इससे पहले भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित हुआ, जिसमें कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी दिखाया गया। देखिए तस्वीरें भारत जल्द अमेरिका को छोड़ सकता है पीछे: खट्टर भोपाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ सकता है। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 1,090 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा करीब 1,400 किलोमीटर है। मौजूदा परियोजनाओं के पूरा होने के बाद भारत इस मामले में अमेरिका से आगे निकल जाएगा। खट्टर ने कहा कि दिसंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो विस्तार कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। उस समय देश में केवल 248 किमी मेट्रो नेटवर्क था, जो अब चार गुना से ज्यादा बढ़ चुका है। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो का पहला चरण शुरू हो चुका है। पहले चरण में 7 किमी लंबा ट्रैक तैयार किया गया है। इसके साथ ही देशभर में करीब 300 किमी मेट्रो नेटवर्क के प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। खट्टर ने कहा कि भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ी से मजबूत हो रहा है और शहरी परिवहन में मेट्रो एक बड़ी उपलब्धि बनकर उभरी है। आने वाले समय में भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में वैश्विक स्तर पर अग्रणी देशों में शामिल होगा। खबर के मिनट टू मिनट अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए।
https://ift.tt/hNIYEec
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply