भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला फिसल गई। आरपीएफ जवानों की तत्परता से महिला यात्री की जान बच गई। घटना, सुबह करीब 10:25 बजे की है। जब राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-4 से धीरे-धीरे खुल रही थी। इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करते हुए अचानक फिसल पड़ी और गिरने लगी। घटना के समय ट्रेन में तैनात आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के हेड कांस्टेबल माधव कुमार ने तुरंत ट्रेन से नीचे उतरकर महिला की ओर दौड़ लगाई। महिला का हाथ पकड़कर उसे खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यदि कुछ क्षण की देरी होती, तो महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की गिर सकती थी, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। महिला को सुरक्षित कर जवान ट्रेन पर चढ़े महिला को सुरक्षित करने के बाद हेड कांस्टेबल माधव कुमार फिर से ट्रेन में सवार होकर अपनी एस्कॉर्ट ड्यूटी में लौट गए। आरपीएफ की इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने जवान की सराहना की है। मालदा मंडल के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि आरपीएफ की चौकसी और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें, क्योंकि ऐसा करने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। आरपीएफ ने बताया कि स्टेशन और ट्रेनों में लगातार गश्त और एस्कॉर्ट टीम की निगरानी जारी रहती है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
https://ift.tt/0EPsSGJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply