चरित्र पर शक, घरेलू विवाद और दिनदहाड़े कत्ल… बेटी के सामने बीवी को उतारा मौत के घाट

बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर ने अपनी पत्नी को सबके सामने चाकुओं से गोद डाला. इस वारदात की सबसे दर्दनाक गवाह बनी महिला की 13 साल की बेटी, जिसने अपनी मां को बचाने की कोशिश की थी. तीन महीने पहले हुई शादी का अंत इतना खौफनाक होगा, किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा.

Read More

Source: आज तक