चमोली आपदा: कुंतरी में 7 शव बरामद

उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदानगर तहसील में बुधवार रात आई भीषण आपदा ने कुंतरी और धूर्मा गांवों को तबाह कर दिया. कुंतरी में अब तक सात शव बरामद हो चुके हैं, जबकि धूर्मा के दो लोग अभी भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं, मगर टूटे रास्तों और दुर्गम परिस्थितियों ने चुनौती बढ़ा दी है.

Read More

Source: आज तक