मथुरा में प्रसिद्ध चतुर्वेदी समाज का चार दिवसीय कंस वध मेला 29 नवंबर को भगवान श्री कृष्ण की गौचारण लीला के साथ शुरू होगा। मेले की तैयारियों के संबंध में सोमवार को एक बैठक माथुर चतुर्वेद परिषद के विश्राम घाट स्थित ऑफिस पर आयोजित की गई। इसमें पदाधिकारियों ने आमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी किया गया। विश्राम घाट पर होगी गौचारण लीला माथुर चतुर्वेद परिषद कार्यालय में परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि 29 नवंबर को गोपाष्टमी महोत्सव जिसमें प्रातःकाल 10 बजे पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर गौचारण लीला होगी और शाम 4 बजे गली सेठ भीखचंद से कृष्ण बलराम घोड़े पर सवार होकर चतुर्वेदी बंधु भाइयों के साथ गोपाल आश्रम पुराने बस स्टैंड के पास गाय चराने के लिए जाएंगे। गाय चराने के बाद भव्य गौचारण की पूरी लीला का आयोजन होगा उसके बाद एक भव्य शोभा यात्रा के रूप में ठाकुर जी लौटेंगे और यह मेला गली सेठ भीखचंद पर ही वापसी में आकर संपन्न होगा। भजन संध्या का होगा आयोजन 30 अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर होगा। जिसमें यह चमक यह धमक फुलवन में महक सब कुछ सरकार तुम्ही से है भजन गाने वाले गायक सुधीर व्यास अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। 18 हाथ ऊंचे कंस के पुतले को पीटेंगे लाठियों से 31 अक्टूबर को भव्य कंस वध मेले का आयोजन होगा। इसमें करीब 10 से 15 झांकियां रहेंगी,जिसमें तीन बोलती झांकी और हाथी पर सवार कृष्ण बलराम के स्वरूप होंगे। देश विदेश में रहने वाले चतुर्वेदी समाज के लोग इस दिन मथुरा पहुंचते हैं और परंपरागत वेशभूषा में हाथों में लाठी लेकर भगवान श्री कृष्ण के साथ हनुमान गली से 18 हाथ ऊंचे कंस के पुतले के साथ जाएंगे। भगवान कृष्ण बलराम हाथी पर सवार होकर अंतापाडे की तरफ से जाएंगे और वहां भगवान कृष्ण बलराम के इशारे पर चतुर्वेदी समाज के बंधु कंस के पुतले को लाठियां से झुरेंगे और कहेंगे छज्जू लाए खाट के पाये मार मार लठ्ठन झुर कर आए। पुतले को मारने के बाद चतुर्वेदी समाज के युवा कंस के चेहरे को कंस टीला से खींचते हुए सब्जी मंडी तक आएंगे और कंस का चेहरा कंसखार पर कुटेगा। इसलिए उस स्थान को कंसखार कहते हैं। यह रहे मौजूद
इस संपूर्ण मेले के मुख्य अतिथि परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक होंगे। अध्यक्षता राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी करेंगे। 1 नवंबर को विश्राम घाट पर शाम 6 बजे दीपदान के बाद इस चार दिवसीय मेले का समापन होगा। बैठक में महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट,शिवकुमार चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी एल्पाइन, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, मंत्री नीरज चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, मनोज पाठक, अनिल चतुर्वेदी पमपम युवा समिति के सौरभ पंडित, गोपाल पाठक, से राजेश चतुर्वेदी मौजूद रहे।
https://ift.tt/kd7S5IP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply