चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमहरा मोड़ के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दुमका निवासी एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र निवासी नवल रवानी (36 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में हंसडीहा निवासी हाकिम अंसारी और बनियारा निवासी रामचरण रवानी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों एक स्विफ्ट डिजायर कार से झारखंड के चतरा से दुमका जिले के हंसडीहा की ओर लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई रात करीब 11 बजे, जब कार चकाई के जमहरा मोड़ के पास पहुँची, तो वह सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोग बुरी तरह फंस गए। सूचना पर चकाई पुलिस मौके पर पहुंची हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने तत्काल चकाई पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार, अवर निरीक्षक शिवनंदन कुमार, कुणाल कुमार और संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण फंसे लोगों को निकालने में काफी मशक्कत हुई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना अपनी गाड़ी से तुरंत रेफरल अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल ले जाते समय ही नवल रवानी की मौत हो गई, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर कार चालक हाकिम अंसारी और रामचरण रवानी का प्राथमिक उपचार किया गया। रामचरण रवानी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/rWynja3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply