जमुई के चकाई थाना क्षेत्र की सरौन पंचायत के रमथाडीह गांव में बुधवार की रात को चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जबकि पांच घरों के ताले तोड़ दिए। इस दौरान चोरों ने नगदी, जेवर, कपड़े और मवेशियों की चोरी की। इस घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहा है, कि सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर कैसे हो सकती है ? क्या क्या चोरी हुई ? पीड़ितों में सावित्री देवी के घर से 25 भर चांदी के जेवर, एक खस्सी, लगभग दस हजार रुपए नकद और कीमती कपड़े चोरी हुए। कार्तिक यादव के घर से बर्तन और कपड़े गायब मिले। किशुन यादव के घर से जीविका समूह से खरीदी गई तीन बकरियां चुरा ली गईं। इन लोगों के घरों के ताले तोड़े चोरों ने कुलदेव यादव के घर में भी सेंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन गृहस्वामी के जाग जाने पर वे भाग निकले। बहादुर यादव और लाल यादव के घरों के ताले तोड़े गए, हालांकि वहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। बोधि यादव के घर के दो कमरों के ताले भी टूटे मिले, लेकिन वहां भी चोरी नहीं हो पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलने पर चकाई थाना के अवर निरीक्षक प्रभात राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से जानकारी ली। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/AEkOxIJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply