यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर और उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड डॉक्टर रोहिणी घावरी के बीच विवाद थम नहीं रहा है। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनके मां-बाप को जेल भिजवाने की धमकी दी। रोहिणी ने चंद्रशेखर को धोखेबाज, एहसान फरामोश आदमी बताया। उन्होंने कहा, ‘अब आपकी जानी दुश्मन बन गई हूं। आपको पूरी तरह से खत्म करूंगी। जब बात मां-बाप पर आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते हैं। आ रही हूं इंडिया वापस… अपनी ताकत दिखाऊंगी।’ रोहिणी अभी स्विट्जरलैंड में रहती हैं।
रोहिणी ने X पर दो पोस्ट किए…चलिए हूबहू पढ़ते हैं… ‘आपकी लड़ाई मुझसे… मुझसे लड़िए’
रोहिणी ने पहली पोस्ट में एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें चंद्रशेखर उनके मां-बाप के साथ खड़े हैं। रोहिणी ने लिखा- मेरे मम्मी-पापा मेरे भगवान हैं। उन्हें थोड़ी भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश भी मत कीजिए। वरना इंडिया आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी। गृहमंत्री भी बचा नहीं पाएंगे। आपकी लड़ाई मुझसे है। मुझसे लड़िए। पूरे देश में मेरे खिलाफ FIR कराइए, मेरी हत्या करवा दीजिए, जो करना है करिए। लेकिन मेरे परिवार को बीच में मत लाइए… आज उनकी खुशी, उनके अच्छे जीवन के लिए मैं यहां कमा रही हूं, उनसे दूर हूं। मेरे परिवार ने बहुत दुख देखे हैं। हम आपकी तरह दलाली के पैसों पर नहीं पलते। मैंने हमेशा आपके मां-बाप का सम्मान किया है। आज तक उन्हें कुछ नहीं कहा। तो आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए। ‘अब जानी दुश्मन बन गई हूं’
दूसरी पोस्ट में रोहिणी ने एक वीडियो अपलोड किया। इसमें उनके पिता सांसद चंद्रशेखर को पगड़ी पहना रहे हैं। संभवतः यह वीडियो रोहिणी के घर का है। इसमें उनका पूरा परिवार दिख रहा है। रोहिणी ने लिखा, ‘जिस मां-बाप ने इतना प्यार-सम्मान दिया, आपने जिस मां के हाथ की रोटी खाई, अब उनको जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। आपकी दुश्मन थी नहीं, लेकिन अब जानी दुश्मन बन गई हूं। अब आपको पूरी तरह से खत्म करूंगी। जब बात मां-बाप पर आती है तो बच्चे हर मर्यादा लांघ देते हैं। आ रही हूं इंडिया वापस, वेट करिए…’
पोल में हिस्सा लेकर राय दे सकते हैं… एक महीने पहले सांसद से बातचीत का AUDIO जारी किया था
डॉ. रोहिणी घावरी ने 23 अक्टूबर को X पर एक ऑडियो पोस्ट किया। रोहिणी ने लिखा था- बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच, बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश है। चंद्रशेखर ने कहा था कि बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं। धमकी देती थीं, मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊंगी कि कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया है। आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी। रोहिणी ने दावा किया था कि ऑडियो में वह सांसद चंद्रशेखर से बात कर रही हैं। ऑडियो में चंद्रशेखर की ही आवाज है। दावा है कि ऑडियो में चंद्रशेखर कह रहे हैं कि अगर उत्तराधिकारी बनाया जाएगा, तो आजाद समाज पार्टी विलय कर दूंगा। रोहिणी का कहना है कि चंद्रशेखर अमेरिका के सोनू अंबेडकर की किताब ‘कांशीराम साहब की हत्यारन’ जाटव समाज को देकर बहनजी के प्रति नफरत फैला रहे हैं। ऑडियो सुनने के लिए क्लिक करिए… सफाईकर्मी की बेटी हैं रोहिणीं, स्विट्जरलैंड में जॉब
डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाली सफाईकर्मी की बेटी हैं। वह 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं। पढ़ाई के दौरान ही वह और चंद्रशेखर एक दूसरे के संपर्क में आए थे। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। डॉ. रोहिणी घावरी स्विट्जरलैंड में जॉब कर रही हैं और एनजीओ भी चला रही हैं। सुसाइड की दे चुकी हैं धमकी
करीब दो महीने पहले पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। रोहिणी ने 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए थे। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें चंद्रशेखर को गाली देते हुए लिखा, मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया। रोहिणी ने पीएम मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा था- मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने नहीं सुनी मेरी। सब अपराधी का साथ देते रहे। तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा… पढ़ें पूरी खबर.. अब जानिए क्या है पूरा विवाद?
पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने पहले सोशल मीडिया का सहारा लिया और चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न और कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद रोहिणी ने कहा, कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। सच सामने आकर रहेगा। स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी। पीछे नहीं हटूंगी। रोहिणी ने महिला आयोग से क्या कहा था, पढ़िए…
रोहिणी ने महिला आयोग से भी शिकायत की है। इसमें लिखा है- मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति (सफाईकर्मी समुदाय) की महिला हूं। 2020 में मध्यप्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा में पीएचडी के लिए एडमिशन लिया था। इसी दौरान मेरी जान-पहचान चंद्रशेखर आजाद, सांसद नगीना (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) से हुई थी। जून- 2021 से हमारे बीच लगातार बातचीत शुरू हुई। चंद्रशेखर ने मुझे विश्वास दिलाया कि वे अविवाहित हैं और मेरी जैसी जीवनसाथी की तलाश में हैं। उन्होंने शादी का झांसा देकर भावनात्मक रूप से मेरे साथ संबंध बनाए। उनके आश्वासन पर मैंने न केवल व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपनाया, बल्कि उनके राजनीतिक अभियानों में भी सक्रिय रूप से सहयोग दिया। चंद्रशेखर ने मेरे भारत आने पर विशेषकर दिल्ली में, कई बार मुझे होटल और अपने द्वारिका स्थित निवास पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। 2022 के यूपी चुनाव में मुझे इनकी पार्टी के कुछ लोगों ने शादी के बारे में बताया। जब मैंने पूछा तो इन्होंने साफ मना कर दिया, और कहा कि मेरी शादी नहीं हुई है। शादी तो तुमसे ही करूंगा। जब मैंने इस संबंध को समाप्त करने की बात की, तो उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी दी। साथ ही “बहुजन आंदोलन छोड़ने” जैसी बातें कहकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इन्होंने मुझे हमेशा धोखे में रखा। शुरू से खुद को अविवाहित बताकर और शादी का झांसा देकर कई बार मेरी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। उन्होंने मेरे प्रेम, विश्वास, निष्ठा और समर्पण का दुरुपयोग किया। विदेश में रहते हुए भी मैंने उनके सामाजिक अभियानों में साथ दिया। लेकिन, उन्होंने न सिर्फ मेरे भावनात्मक विश्वास को तोड़ा, बल्कि मुझे सामाजिक रूप से बदनाम भी किया। स्थिति यह है कि लोग मुझे “रखैल” जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित कर रहे हैं। इससे मैं गहरे अवसाद में चली गई और दो बार आत्महत्या करने का प्रयास किया। मैं मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह से टूट चुकी हूं। आपसे निवेदन है कि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए चंद्रशेखर आजाद के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। ————————————————- ये खबर भी पढ़ें- शादी वाले दिन दूल्हे को मारने की प्लानिंग थी:बस्ती में पिता बोले- प्रेमी ने दुल्हन की गाड़ी रुकवाकर कहा था, आगे देख लूंगा ‘हम लोग दुल्हन को विदा कराकर लौट रहे थे। रास्ते में दो बार दुल्हन की गाड़ी एक लड़के ने रुकवाई। उस समय लगा कि मामला ओवरटेक करने का है। ज्यादा ध्यान नहीं दिया। ड्राइवर से इतना जरूर कहा कि गाड़ी तेजी से चलाकर घर पहुंचाओ। अब पता चला कि मेरे बेटे की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बहू का प्रेमी ही था। ये दर्द है बस्ती में शादी के 7वें दिन मारे गए दूल्हे अनीश के पिता शमशुद्दीन का है। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/fSJ3UXw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply