चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित विजई के पूरा गांव के गंगा घाट पर रविवार शाम छठ पर्व की तैयारियों के दौरान एक हादसा हो गया। सुरक्षा घेरा तोड़ने के बाद गंगा में नहाने उतरे चार किशोर डूबने लगे। इनमें से दो किशोरों, अमित प्रजापति (14 वर्ष) और सत्यम यादव (11 वर्ष) की वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विजई पूरा गांव के पास गंगा नदी के किनारे घाट पूजन के दौरान कुछ किशोरों ने निर्धारित बैरिकेडिंग तोड़कर गंगा के गहरे पानी में छलांग लगा दी। अचानक चार किशोर डूबने लगे, जिससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही, प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोर तुरंत हरकत में आए और राहत कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने बाहर निकाला गोताखोरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, हरधन जुड़ा गांव निवासी अमित प्रजापति (14 वर्ष) और सत्यम यादव (11 वर्ष) गहरे पानी में डूब गए। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों को भी बाहर निकाला। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए, तहसीलदार सकलडीहा और थानाध्यक्ष बलुआ अतुल प्रजापति तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल बीएचयू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, लेकिन किशोरों ने बैरिकेडिंग तोड़कर खतरा मोल लिया। गोताखोरों की समय पर कार्रवाई से कई अन्य मासूम जिंदगियां बचा ली गईं।
https://ift.tt/Ulzn2O9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply