चंदौली पुलिस ने सोमवार को एक लग्जरी कार से 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत 13 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने बाजिदपुर मोड़ के पास हाइवे पर जांच के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें सेब की पेटियों के नीचे छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा मिला। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गाजीपुर जिले के सैदपुर थानाक्षेत्र निवासी चांद बाबू के रूप में हुई है। पुलिस ने जब कार के नंबर की ऑनलाइन जांच की, तो वह फर्जी पाया गया, जिसके बाद चालक को हिरासत में लिया गया। आरोपी चांद बाबू ने पूछताछ में बताया कि गांजे की यह खेप बिहार के आरा के पास से लोड की गई थी और इसे मध्य प्रदेश के कटनी शहर ले जाया जा रहा था। उसे प्रत्येक खेप के लिए वाहन मालिक द्वारा 50 हजार रुपये दिए जाते थे। सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन में इस बरामदगी और गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर कई जनपदों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह, रावेंद्र सिंह, रूपेश दुबे और प्रियेश यादव शामिल रहे।
https://ift.tt/eDvTkBG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply