चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने जमालपुर गांव के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार अपनी टीम के साथ रविवार को गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जमालपुर गांव के पास एक युवक अवैध तमंचा लेकर खड़ा है और किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से अवैध तमंचा और कारतूस मिले। उसकी पहचान बलुआ थानाक्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह लोगों को डराने-धमकाने और समाज में अपना दबदबा कायम करने के लिए अवैध असलहा रखता था। उसने यह तमंचा और कारतूस बिहार में एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदने की बात कही। हालांकि, पुलिस उसके बयान को संदिग्ध मानते हुए अपने स्तर पर गहन जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है और उसके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ अंनत भार्गव, अमित सिंह, जलभरत यादव और दीपचन्द्र गिरी शामिल थे।
https://ift.tt/LX4COj7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply