DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चंडीगढ़ हत्याकांड, सुर्खियों में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर:रिटायर्ड IAS को पीटा, पुलिसवाला मुर्गा बनाया; अमेरिका बैठ लॉरेंस गैंग चला रहा, गोल्डी को धमकाया

चंडीगढ़ के स्टूडेंट लीडर इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या को लेकर गैंगस्टर आमने-सामने हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इसके बदले में लॉरेंस के साथी रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी की वॉयस रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें गोल्डी ने सीधे लॉरेंस को मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की वॉयस रिकॉर्डिंग आ गई। उसने गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए कहा कि तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर तुझे मौत देंगे। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंगस्टर्स की दुनिया में नए नहीं हैं। लॉरेंस पहले से क्राइम वर्ल्ड का बड़ा चेहरा है तो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ भी सुर्खियों में आ गया। अब चंडीगढ़ हत्याकांड के बाद गैंगस्टर हैरी बॉक्सर भी सुर्खियों में आ गया है। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैरी बॉक्सर पर 10 से ज्यादा केस हैं। गोल्डी बराड़ से रिश्ते बिगड़ने के बाद लॉरेंस ने हैरी बॉक्सर को कमान सौंपी है। हैरी बॉक्सर पर रिटायर्ड IAS अफसर से मारपीट, पुलिसकर्मी को मुर्गा बनाने समेत लूट-रंगदारी के कई केस हैं। वह अमेरिका में बैठकर लॉरेंस गैंग का रंगदारी नेटवर्क चला रहा है। इस रिपोर्ट में जानिए, कैसे पुलिसवाला बनने का सपना देखने वाला हरिचंद जाट गैंगस्टर हैरी बॉक्सर बन गया… नौकरी की तैयारी की, जयपुर में बॉक्सिंग करता रहा
हैरी बॉक्सर का असली नाम हरि चंद है। वह अलवर से अलग हुए कोटपूतली के गांव चतरपुरा आढी गेली का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 36 साल है। हैरी बॉक्सर ने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर में पढ़ाई की है। उसने बानसूर कॉलेज से बीए किया है। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी कॉम्पीटिशन एग्जाम दिए, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया। इसके लिए उसने जयपुर और अलवर में रहकर भी तैयारी की थी। उसके पिता गिरधारी खेती करते हैं। हैरी बॉक्सर के 2 बच्चे हैं। बेटा नौवीं और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। हैरी का छोटा भाई विक्की फाइनेंस का काम करता है। पिता के पास 20 बीघा जमीन, नौकरी न मिली तो क्रिमिनल बना
उसके गांव के लोगों के मुताबिक हैरी के पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है। अच्छी खेती होती है। हालांकि उनका परिवार सामान्य है। हैरी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा था। करीब 4 से 5 साल तैयारी भी की। लेकिन, सरकारी नौकरी नहीं लग सकी। इसके बाद हैरी जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करने लगा। गांव के लोगों के मुताबिक नौकरी न लग पाने के कारण वह क्राइम की दुनिया में चला गया। उस पर मुकदमे दर्ज होने लगे। इसके बाद 2022 में वह फरार हो गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। यह पता चला कि वह नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया। 2 साल पहले परिवार को पता चला कि हैरी बॉक्सर अब बड़ा क्रिमिनल बन गया है। हालांकि जब उसका नाम लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा तो परिवार वाले भी चौंक गए। अब वह खुलकर लॉरेंस के लिए काम कर रहा है। बॉक्सर की बॉडी देख कोई झगड़ा नहीं करता
गांव के लोग बताते हैं कि हैरी बॉक्सर शरीर से पहलवान था। इस वजह से कोई उसके साथ पंगा नहीं लेता था। कोई भी उससे झगड़ा करने की हिम्मत नहीं करता था। हालांकि लॉरेंस गैंग के टच में आने के बाद वह लोगों को धमकाने लगा। उसके खिलाफ जयपुर, अलवर, सीकर, धौलपुर, करौली समेत कई जगहों पर केस दर्ज होते चले गए। इस वक्त उस पर 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। हैरी बॉक्सर और गोल्डी बराड़ हुए आमने-सामने, एक-दूसरे को दी धमकी ऑडियो में लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने क्या कहा… जानिए, गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को लेकर क्या कहा था… ———— ये खबरें भी पढ़ें…. चंडीगढ़ मर्डर, गोल्डी बराड़ की धमकी से भड़का लॉरेंस गैंग, गैंगस्टर बॉक्सर बोला- तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर मौत देंगे चंडीगढ़ में इंदरप्रीत पैरी के कत्ल के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गैंगस्टर लॉरेंस को धमकी देने के बाद लॉरेंस का गैंग बुरी तरह से भड़क गया है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर गोल्डी बराड़ को सीधी धमकी दी है। बॉक्सर ने कहा कि गोल्डी बराड़ लॉरेंस भाई की चप्पल उठाता था। पूरी खबर पढ़ें… चंडीगढ़ पैरी हत्याकांड में ASI भाई के खुलासे, बोला- हमलावर कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की टिंबर मार्केट में मारे गए बदमाश इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या मामले में भाई ने कई खुलासे किए हैं। भाई ने कहा कि हमलावर पिछले कई दिनों से उनके घर की रेकी कर रहे थे। पैरी के बड़े भाई हरनीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में ये खुलासे किए। वह खुद पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर हैं। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/TKyo8Qg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *