चंडीगढ़ में चलती बाइक पर 11वीं छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले राइडर गिरफ्तार कर लिया गया है। उबर राइडर शाहनवाज उर्फ शानू को मनीमाजरा से पकड़ा गया। आरोपी ने बाइक पर चलते समय छात्रा को कई बार गलत तरीके से टच किया था। राइडर काफी दूर तक एक हाथ से ही बाइक चलाता रहा, दूसरे हाथ से छेड़छाड़ करता रहा। जब इसका विरोध किया तो आरोपी उल्टा छात्रा को ही धमकाने लगा। छात्रा ने जब बाइक रोकने के लिए कहा तो आरोपी ने बाइक की स्पीड बढ़ा ली। काफी दूर ऐसे ही चलने के बाद छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे नीचे गिरा दिया। छात्रा ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं छात्रा ने अपने परिजनों को भी कॉल कर दी थी। उनके आने तक आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। वहीं परिजनों का कहना है कि लड़की ने जो बाइक बुक की थी, उसके बजाय राइड के लिए दूसरी बाइक लेकर आया था। गिरफ्तारी के बाद क्या बोला आरोपी
आरोपी शाहनवाज ने पुलिस जांच में बताया कि लड़की को बाइक से गिराने के बाद वह डर गया था। वह इधर-उधर चंडीगढ़ में छिप रहा था। उसकी बाजू पर काफी चोट आई थी वह डॉक्टर पर जाने से भी डर रहा था। आरोपी एक साल से किराए के मकान में मनीमाजरा में रह रहा है और बाइक टैक्सी चलाता है। बीती रात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल और सब इंस्पेक्टर कुलदीप की अगुवाई में टीम ने आरोपी की मोबाइल फोन की टावर लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा है। उसकी लोकेशन रात करीब 9:30 बजे मनीमाजरा के शास्त्री नगर की आ रही थी। पुलिस ने वहां छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा। छात्रा के रिकॉर्ड किए 1 मिनट के वीडियो में क्या दिख रहा था
छात्रा के रिकॉर्ड किए वीडियो में दिख रहा था कि बाइक राइडर बाइक चला रहा है और छात्रा दोनों तरफ पैर कर पीछे बैठी थी। इस दौरान बाइक राइडर पीछे की तरफ होकर बैठ जाता है ताकि छात्रा को टच होता रहे। छात्रा ने उसके टच से बचने के लिए गोद में स्कूल बैग रखा हुआ है। करीब 20 सेकेंड चलते हुए बाइक राइडर अपना बायां हाथ छात्रा के पैर में रख देता है। इसके बाद वह एक हाथ से बाइक चलाने लगता है। इसके बाद वह हाथ नहीं हटाता और छेड़छाड़ करता रहता है। छात्रा ने नीचे से भी वीडियो शूट किया, जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि राइडर का हाथ छात्रा की जांघ पर रखा हुआ है। इसमें थोड़ी देर के लिए छात्रा का चेहरा भी नजर आता है। बुकिंग के बजाय दूसरी बाइक लेकर पहुंचा आरोपी
छात्रा ने सेक्टर- 40 से स्कूल जाने के लिए टैक्सी बुक की। बुकिंग में शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति ने राइड एक्सेप्ट की। इसमें बाइक का नंबर यूपी का है। वहां छात्रा ने दावा किया कि उसे लेने जो राइडर आया उसकी बाइक का नंबर दूसरा था। वह हिमाचल प्रदेश के नंबर वाली बाइक लेकर आया था। छात्रा ने शक जताया कि इसी वजह से उसने छेड़छाड़ की क्योंकि ऑन रिकॉर्ड उसने ऊबर के एप पर वह बाइक बुक नहीं की थी। पुलिस बोली- पोक्सो में केस दर्ज, आज कोर्ट में पेशी
मामले में चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन 39 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल ने बताया कि लड़की ने छेड़छाड़ की शिकायत शाम में की थी। पहले वो अपने परिजनों से बातचीत कर रही थी। इसी कारण आरोपी को देर रात पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि आरोपी पर पोक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। स्कूल जा रही थी छात्रा, परिजनों को फोन करने से घबराया राइडर चंडीगढ़ में सेक्टर- 40 बी से शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए एक छात्रा ने एक बाइक बुक की। कुछ ही देर बाद राइड भी आ गई। रास्ते में कुछ दूर जाने के बाद आरोपी बाइक राइडर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने अपना बायां हाथ छात्रा की जांघ पर रख दिया। छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे धमकी भी देना लगा। छात्रा ने बाइक पर चलते-चलते पीछे से आरोपी की वीडियो बना ली। इसमें आरोपी बार-बार हाथ छात्रा के पैर और जांघ पर रखकर छूता दिख रहा है। वह काफी देर तक एक हाथ से बाइक चलाकर दूसरा हाथ छात्रा के पैर पर रख लेता है। आरोपी ने छात्रा के टोकने के बाद भी बाइक की स्पीड कम नहीं की। इसके बाद छात्रा ने समझदारी से काम लेते हुए पीछे बैठे ही अपने परिजनों को फोन कर दिया। जिसमें उसने बताया कि बाइक राइडर उसके साथ चलती बाइक में छेड़छाड़ कर रहा है। इसका पता बाइक राइडर को चल गया। उसने गुस्से में छात्रा को बाइक से नीचे गिरा दिया। जिससे छात्रा के दोनों पैरों में चोटें लग गईं। हालांकि इससे उसकी बाइक कंट्रोल से बाहर हो गई और नीचे गिर पड़ी। जिसके बाद आरोपी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया। ****************
ये खबर भी पढ़ें… चंडीगढ़ में चलती बाइक पर राइडर ने छात्रा को छेड़ा,VIDEO:विरोध किया तो नीचे गिराया; बोली- UP नंबर बुक की, राइडर HP वाली लाया चंडीगढ़ में एक राइडर ने चलती बाइक पर 11वीं छात्रा से छेड़छाड़ की। बाइक पर चलते समय छात्रा को कई बार गलत तरीके से टच किया। राइडर काफी दूर तक एक हाथ से ही बाइक चलाता रहा, दूसरे हाथ से छेड़छाड़ करता रहा (पढ़ें पूरी खबर)
https://ift.tt/IV9CUDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply