DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चंडीगढ़ में चलती बाइक पर राइडर ने छात्रा को छेड़ा,VIDEO:विरोध किया तो नीचे गिराया; बोली- UP नंबर बुक की, राइडर HP वाली लाया

चंडीगढ़ में एक राइडर ने चलती बाइक पर 11वीं छात्रा से छेड़छाड़ की। बाइक पर चलते समय छात्रा को कई बार गलत तरीके से टच किया। राइडर काफी दूर तक एक हाथ से ही बाइक चलाता रहा, दूसरे हाथ से छेड़छाड़ करता रहा। जब इसका विरोध किया तो आरोपी उल्टा छात्रा को ही धमकाने लगा। छात्रा ने जब बाइक रोकने के लिए कहा तो आरोपी ने बाइक की स्पीड बढ़ा ली। काफी दूर ऐसे ही चलने के बाद छात्रा ने विरोध किया तो बाइक डिस बैलेंस होकर नीचे गिर गई। छात्रा के परिजनों के आने पर आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। वहीं परिजनों का कहना है कि लड़की ने जो बाइक बुक की थी, उसकी बजाय राइड के लिए दूसरी बाइक आई। अब इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। जिसके बाद दोनों बाइक के नंबर से आरोपी राइडर की पहचान कर तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस थाना-39 प्रभारी रामदयाल ने बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छात्रा के रिकॉर्ड किए 1 मिनट के वीडियो में क्या दिख रहा
छात्रा के रिकॉर्ड किए वीडियो में दिख रहा है कि बाइक राइडर बाइक चला रहा है और छात्रा दोनों तरफ पैर कर पीछे बैठी है। इस दौरान बाइक राइडर पीछे की तरफ होकर बैठ जाता है ताकि छात्रा को टच होता रहे। छात्रा ने उसके टच से बचने के लिए गोद में स्कूल बैग रखा हुआ है। करीब 20 सेकेंड चलते हुए बाइक राइडर अपना बायां हाथ छात्रा के पैर में रख देता है। इसके बाद वह एक हाथ से बाइक चलाने लगता है। इसके बाद वह हाथ नहीं हटाता। छात्रा ने नीचे से भी वीडियो शूट किया, जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि राइडर का हाथ छात्रा की जांघ पर रखा हुआ है। इसमें थोड़ी देर के लिए छात्रा का चेहरा भी नजर आता है। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला… बुकिंग के बजाय दूसरी बाइक लेकर पहुंचा आरोपी
छात्रा ने सेक्टर- 40 से स्कूल जाने के लिए टैक्सी बुक की। बुकिंग में शाहनवाज नाम के एक व्यक्ति ने राइड एक्सेप्ट की। इसमें बाइक का नंबर यूपी का है। वहां छात्रा ने दावा किया कि उसे लेने जो राइडर आया उसकी बाइक का नंबर दूसरा था। वह हिमाचल प्रदेश के नंबर वाली बाइक लेकर आया था। छात्रा ने शक जताया कि इसी वजह से उसने छेड़छाड़ की क्योंकि ऑन रिकॉर्ड उसने ऊबर के एप पर वह बाइक बुक नहीं की थी। बैंगलोर में भी छेड़छाड़ का मामला सामने आ चुका चंडीगढ़ की तरह ही कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के हैरेसमेंट का वीडियो शेयर किया था। युवती ने आरोप लगाया था कि रैपिडो (ऑनलाइन राइड-हेलिंग सर्विस) के कैप्टन (बाइक राइ़डर) ने उसे राइड के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की। युवती के शेयर वीडियो में नजर आ रहा था कि कैप्टन अपनी कोहनी युवती के पैर टिकाता नजर आ रहा है। युवती ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। युवती की आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं। युवती के मुताबिक, उसने कैप्टन से कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो। इसके बाद भी कैप्टन ने हरकत करना नहीं रोका। घटना 6 नवंबर की है। युवती ने लिखा था यह मैसेज
ट्रिगर चेतावनी- हैरेसमेंट 06.11.2025 को बेंगलुरु में मुझे कुछ ऐसा झेलना पड़ा जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। चर्च स्ट्रीट से रैपिडो की राइड करके अपने पीजी लौटते समय कैप्टन (बाइक राइडर) ने मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है। जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने उससे कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो, लेकिन वह नहीं रुका। मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उससे बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकती थी, क्योंकि मैं इस जगह पर नई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं। जब तक हम अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचे, मैं काँप रही थी और आंसू बहा रही थी। पास में खड़े एक व्यक्ति ने देखा और पूछा कि क्या हुआ। जब मैंने उसे बताया, तो उसने कैप्टन से बात की। कैप्टन ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उसने मेरी तरफ इस तरह उंगली उठाई (गंदा इशारा) जिससे मुझे और भी असुरक्षित महसूस हुआ। मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि किसी भी महिला को ऐसा कुछ नहीं सहना चाहिए, न टैक्सी में, न बाइक पर, न कहीं और। ये पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ हो, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मैं खुद को बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी। कृपया सतर्क रहें, अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें और चुप न रहें। गुरुग्राम में लेडी HR से हो चुकी छेड़छाड़ करीब 3 महीने पहले हरियाणा में गुरुग्राम में रैपिडो ऑटो ड्राइवर ने एक कंपनी की लेडी HR हेड के साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसका लेपटॉप भी छीनने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब महिला रैपिडो ऐप के जरिए बुक किए गए ऑटो से अपने घर लौट रही थी। ऑटो में सवार होने के कुछ देर बाद ही चालक ने वारदात को अंजाम दिया। खुद के साथ इससे भी बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा पाते ही महिला HR ने चलते ऑटो से बाहर छलांग लगा दी। जिससे वह घायल भी हो गई महिला HR ने पुलिस को बताया था कि वह एक कंपनी में बतौर HR हेड काम करती है। उसने बसई चौक से एक रैपिडो ऑटो बुक किया था। जिसके ड्राइवर का नाम अतुल कुमार है। महिला ने बताया कि वह ऑटो में सवार होकर घर के लिए निकली। कुछ दूरी पर जाने के बाद ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। विरोध किया तो उसका लेपटॉप भी छीनने का प्रयास किया। इसके बाद महिला ने खुद के साथ बड़ी अनहोनी होने की आशंका होते ही चलते ऑटो से बाहर छलांग लगा दी। जिससे उसे चोट भी लगी। नीचे गिरते ही उसने तुरंत डायल 112 पुलिस को कॉल कर बुलाया और पुलिस सुरक्षा में घर पहुंची। इसके बाद भी चालक ने उसे बार-बार फोन किए। रैपिडो एप के जरिए आपत्तिजनक मैसेज भेजे। सतर्क महिला ने इन मैसेज के स्क्रीनशॉट ले लिए और पुलिस को भी सौंपे। आरोपी काफी देर तक उसकी लोकेशन पर भी खड़ा रहा।


https://ift.tt/2Sq8cPW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *