सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत मनार गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिना अनुमति घोरपरास (जंगली जानवर) को गोली मारने के दौरान चली गोली एक चार वर्षीय मासूम के पेट में जा लगी। इस सनसनीखेज घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, फिर सदर अस्पताल और अंततः बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। घायल बच्चे की पहचान मनार गांव निवासी अनिल यादव के चार वर्षीय पुत्र स्वीकृत यादव के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार,बच्चा घर के सामने खेल रहा था, तभी हादसा हो गया। बच्चे की मां रूबी देवी ने आरोप लगाया कि चार युवक हाथों में राइफल लेकर घर के पास पहुंचे थे और घोरपरास को मारने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने इसका विरोध भी किया, लेकिन आरोपी युवक नहीं माने। रूबी देवी ने बताया कि कुछ ही देर बाद उनके बेटे के रोने की तेज आवाज आई। जब वे दौड़कर पास पहुंचीं तो देखा कि स्वीकृत के पेट से खून बह रहा था और वह जमीन पर गिरा पड़ा था। घबराई मां ने मौके पर मौजूद एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन अन्य लोगों की मदद से वह हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। शोर सुनकर परिवार और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी हालत नाजुक बनी रहने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना भेज दिया। फिलहाल बच्चा इलाजरत है और उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाना पुलिस सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। बच्चे की मां के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने अवैध हथियारों के इस्तेमाल और बिना अनुमति शिकार जैसी गतिविधियों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, क्षेत्र में अवैध हथियारों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता भी जताई जा रही है।
https://ift.tt/60oXy3u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply