भास्कर न्यूज| मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शनिवार को छठ घाटों की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भक्तिमय माहौल में शान्ति पूर्ण व सुरक्षित तरीके से पूजा सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन लगातार अलर्ट है। जिलाधिकारी ने जिन छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया, उसमें कष्टहरणी घाट, जेल घाट, बबुआ घाट प्रमुख हैं। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालु केवल निर्धारित सुरक्षित घाटों पर ही अर्घ्य दें और निर्धारित मार्गों व पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। इसके साथ ही छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर ले जा रहे हैं तो उनकी जेबों में घर का पता एवं मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य रख दें। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सभी घाटों पर विद्युत प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं के लिए सभी दलदली घाटों पर मिट्टी भराई एवं गीले स्थानों पर सैंड बैग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा की दृष्टि से संभव हो तो अपने घरों या फिर सुरक्षित स्थलों पर ही छठ पर्व मनाएं। घाटों पर लगे बैरिकेडिंग को पार न करें।
https://ift.tt/5pySKkh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply