भास्कर न्यूज| मधुबन क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का अंचल अधिकारी रागिनी कुमारी गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रुपनी पंचायत के मनपुरवा सहित कई छठ घाटों के सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर नहीं बताया। उन्होंने नदी के किनारे पोखरनुमा वैकल्पिक जलधारा तैयार कर पंप सेट से पानी भरकर छठ व्रतियों को अर्ध्य देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कल 22 छठ घाट में नोडल पदाधिकारी, स्थानीय गोताखोर एवं आपदा मित्र की तैनाती की भीम की जा रही है। कई छठ घाटों पर नदी में बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। छठ घाट के ऊपर सीसीटीवी कैमरे के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, प्रखंड मुख्यालय का प्रमुख छठ घाट हरदिया के बागमती नदी का जलस्तर में भी काफी गिरावट आई है। जलस्तर की गिरावट के बाद स्थानीय समाज से भी दिन रात एक कर छठ घाट के सौन्दर्यीकरण को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
https://ift.tt/5yp2e3h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply