कानपुर के घाटमपुर में 5 साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले आरोपी का खुलासा हाे गया है। अब पुलिस उसे अरेस्ट करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। वारदात के बाद से आरोपी घर से फरार था। संदेह होने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि कोई और नहीं बल्कि पारिवारिक चाचा ने ही बच्ची के साथ हैवानियत की और उसे लहूलुहान हालत में बाथरूम में छोड़कर भाग निकला था। सोते वक्त मुंह दबाकर उठा ले गया, मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि उनकी 5 साल की बेटी शुक्रवार रात को परिवार वालों के साथ घर के बाहर चारपाई पर लेटी थी। देर रात जब सभी लोग सो गए तो पड़ोस में रहने वाले पारिवारिक चाचा अनुराग उर्फ सुलखान ने उनकी बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया। इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंसकर हैवानियत की। हालत बिगड़ने पर उसे बाथरूम में बंद करके भाग निकला था। अगले दिन सुबह परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्हें वारदात की जानकारी हुई। पिता की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने आरोपी पारिवारिक चाचा अनुराग उर्फ सुलखान के खिलाफ रेप और पाक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर पास्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। घर से 500 मीटर दूर खेत में मिले कपड़े पांच वर्षीय मासूम के कपड़े घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत पर पड़े मिले। परिजनो ने उसकी पहचान की। इससे पता चलता है, कि आरोपी मासूम को घर से उठाकर खेतों में ले गया, जहां पर दुष्कर्म करने के बाद अचेत होने पर उसे घर के बाहर शौचालय में छोड़ आया था। मासूम के सिर पर धान का पयार और कूड़ा लगा हुआ था। दुष्कर्मी पारिवारिक चाचा पर हैवानियत सवार थी। मासूम बच्ची के होंठ को काटने से वे काले पड़ गए थे और उनसे खून रिस रहा था। मासूम के पिता ट्रक चालक हैं, जबकि बाबा किसानी करते हैं।
https://ift.tt/9v4ZhCo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply